दतिया जिले के उनाव में उनाव सूर्य लोक का निर्माण शुरु नहीं होने पर दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय में EE आरईएस एनके पाठक को कड़ी फटकार लगाई है। जिसका वीडियों मंगलवार दोपहर 01 बजे सामने आया हैं। वीडियो में कलेक्टर कलेक्टर ने सख्त हिदाय देते हुए तत्काल सूर्य लोक के निर्माण शुरु कराने के निर्देश दिए है।