गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सीधा असर इसकी सहायक ठोरा नदी पर पड़ा है। इटाढ़ी को जोड़ने वाले अतरौना व सदर प्रखंड को जोड़ने वाली देवस्थापुर करहंसी मार्ग पर ठोरा नदी के बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि करहंसी, जरिगांवां, चक्रहंसी, अतरौना, महदह समेत अन्य इलाकों का फसल पानी में डूबा हुआ है।