मंडी जिले में स्थित गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा कॉलोनी पड्डल में सोमवार रात को पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटना सामने आई। रात करीब 9:30 बजे पहाड़ी से एक मकान पर पत्थर गिरने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय पार्षद सुमेश के अनुसार, सोशल मीडिया पर अफवाह फैली कि पूरा पहाड़ धंस गया है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई स्थिति नहीं थी।