झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की दिवंगत शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिवंगत शिबू सोरेन को भारत रत्न मिलना चाहिए, उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार को भेजा जाए। बता दें कि दिवंगत शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग लगातार उठ रही है।