उपखंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर बनास नदी पर बने 52 गेटों वाले मातृकुंडिया बांध में पानी की भारी आवक के चलते जल संसाधन विभाग ने रविवार को पूर्व में चल रहे आठ गेटों का गेज दो गुणा कर दिया। इस प्रकार रविवार रात्रि 10 बजे बाद कुल 8 गेट दो- दो फिट खुले होने से बनास नदी में उफान और भी तेज हो गया। बनास के बहाव क्षेत्र में बनी पुलियाओं पर जलस्तर करीब 2 से 4 फीट त