टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा कस्बा के पेट्रोलपंप के पास आज बुधवार की शाम करीब 4 बजे एक हाइवा ट्राला ने क्रॉसिंग के दौरान एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। घटना में एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन गनीमत रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज व उनके परिजन नहीं बैठे हुए थे, नहीं तो एक बड़ी घटना भी हो सकती थी।