पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ढिंढुई गांव निवासी शिव सहाय यादव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बुधवार को चाय पीकर घर से निकला उसका भाई देवी सहाय यादव लापता हो गया है। उसका फोन भी बंदा रहा है। गायब युवक इलाके में मकान बनाने की ठेकेदारी का काम करता था। पीड़ित ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ उसकी हर संभावित स्थान पर खोज की पर उसकी कहानी पता नहीं चला।