अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने नगीना थाना प्रांगण में नगर के माने लोगों से सीधा संवाद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया है की, रमजान का पवित्र महीना है। इसी में होली का त्यौहार भी है जो कि रंगों का त्यौहार है। जिन लोगों को रंगों से परहेज है वह रंग खेलते समय बाहर लेने निकले जो भी त्यौहार है आपस में सौहार्द के साथ मनाएं ।