राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष होने पर जिले के सभीमण्डलों में पथसंचलन निकाले जारहे हैं। इसी क्रम में अटरू खण्ड के बडोरा में पथसंचलन निकाला गया। बडोरा सरपँच नरेन्द्र मीणा ने बताया कि घरघर रंगोलियां सजाने व पुष्पवर्षा करने का दायित्व पंचायत की ओर से निर्वहन किया गया।बतादें आपको कि संचलन में 250 स्वयंसेवक मौजूद रहे।जिन्होने घोष के साथ कदम बढ़ाये