महिला की खदान में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है।परिजनों ने बताया कि उनकी पत्नी दोपहर में जानवरों के लिए पानी भरने खदान गई थीं। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उन्होंने तलाश की। पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी गई।SDRF टीम ने नाव से करीब 2 घंटे की सचिंग के बाद महिला का शव बरामद किया।