खरगापुर निवासी महिला के शनिवार को पैसे और मोबाइल चोरी हो गए हैं। महिला का नाम मालती यादव है जो खरगापुर की निवासीहै। महिला ने बताया कि उसके पिता अस्पताल में भर्ती है वह अस्पताल परिसर के पास नहा रही थी इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका कीपैड मोबाइल और₹3000 चोरी कर लिए।