दतिया रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब खंबा नंबर 1151/2426 के पास एक मजदूर का शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपीएफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा। जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान हरप्रसाद अहिरवार पिता भवर सिंह अहिरवार उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सड़वारा के रूप में हुई।