ज्वालापुर की राजलोक कॉलोनी में शनिवार - रविवार की दरमियानी रात 2:30 बजे करीब जंगली हाथी ने घर के बाहर खड़ी कार को निशाना बनाया। हाथी ने अपनी सूंड की टक्कर से कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद नाराज स्थानीय निवासियों ने वन विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।