आबूरोड रेलवे स्टेशन पर अरावली एक्सप्रेस ट्रेन में आज दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने जमकर कोराहम मचाया। जहां बदमाशों ने जनरल कोच में बैठे रेल यात्रियों के साथ मारपीट कर छीनाझपटी की और उनके करीब चार मोबाइल एक यात्री के पर्स में रखी 4000 की नगदी तो वही एक अन्य यात्री से साढे छ हजार रूपये बदमाश लेकर मौके से फरार हो गए।यह वारदात बदमाशो समेत महिलाओं ने मिलकर की