शनिवार को सिविल न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया,जिसमें न्यायालयों व अन्य विभागों के लगभग 1 करोड़ 48 हजार के 331 प्रकारणों का निराकरण किया गया, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश संध्या मनोज श्रीवास्तव की न्यायालय में पति पत्नी के बीच समझौता कराया गया,वकील संजय खरे ने बताया खुरई की संगीता पति से ढाई साल से अलग रह रही थी दोनों के बीच समझौता कराकर शुभकामनायें दीं