चेवाड़ा छोटी पोखर के किनारे कचरे का अंबार रहने से फैल रही है बदबू गौरतलब है कि इन दिनों क्षेत्र में तरह-तरह के बीमारियों से जूझ रहे हैं ग्रामीण लोग जिससे चेवाड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों में बीमारी का खतरा बढ़ने को लेकर एक डर माहौल व्याप्त है क्योंकि रोड के किनारे लगाए गए फुटपाथ की दुकान के बगल में कचरा रहने के कारण बदबू फैल रही है साथ ही बरसों से पोखर