सोमवार को संजीवनी अस्पताल में बिल भुगतान को लेकर हुए विवाद के बाद अस्पताल स्टाफ के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। नवाबाद थाने में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।