मुख्यमंत्री स्कूटी योजना में पचोर में सांसद नागर कन्या शाला में छात्राओं के साथ cm को लाइव सुना ।वही एक बालिका को स्कूटी के लिए प्रमाण पत्र दिया।सारंगपुर में नपा अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने पांच छात्रों को प्राधिपत्र देकर सम्मानित किया। गुरुवार शाम 4:00 बजे कार्यक्रम में पत्रकार दिलीप कुशवाहा प्राचार्य मंजू गुप्ता मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित मौजूद रहे।