विधानसभा में सरकार द्वारा रखे गए राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन विधेयक 2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इस विधेयक के पारित होने पर भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक कोठारी ने राज्य सरकार को धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए कहा कि राजस्थान का यह विधेयक देश के सबसे सख्त धर्म परिवर्तन विरोधी कानूनों में गिना जायेगा।