विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पासल में स्थित छत्तीसगढ़ हाइड्रो पॉवर प्लांट के द्वारा रेण नदी में बिजली उत्पादन के लिए नदी के पानी को रोका गया है।लेकिन इस बरसात में ग्राम पासल व भैयाथान के दर्जनों किसानों की लगभग 30 से 40 एकड़ भूमि जलमग्न हो गई थी जिससे यहां के किसान काफी परेशान व चिंतित है।किसानों को मुआवजा राशि दिलाने को लेकर भटगांव के पूर्व विधायक पारसनाथ राजवा