भिलाई में टला बड़ा हादसा, केमिकल लेकर जा रहा टैंकर पलटा, खारुन ग्रीन कॉलोनी के पास हुआ हादसा आज शनिवार दोपहर 2 बजे मामले की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है मामला आज का ही बताया जा रहा है कुम्हारी थाना क्षेत्र में टायर फटने से केमिकल लेकर जा रहा टैंकर पलट गया टैंकर के पलटते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई जैसे ही लोगों को पता चला कि टैंकर में केमिकल भरा है