मंडी नगर निगम के महापौर वीरेन्द्र भट्ट शर्मा ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार दोपहर 12 बजे 'मंडी दर्शन' ऐप का शुभारंभ किया। यह ऐप मंडी शहर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों को डिजिटल माध्यम से दुनिया से जोड़ेगा।ऐप में कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। इसमें 360 डिग्री वर्चुअल टूर के जरिए प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी मिलेगी।