बड़ीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के लिकोडा गांव में एक घर में सांप होने की सूचना पर सर्प मित्र राज कुमार धाकड़ ने मौके पर पहुंच कर 6 फीट लंबे रेट स्नेक का सुरक्षित रेक्यू कर सांप को जंगल में छोड़ा और ग्रामवासियों को सांप देखने के बाद तुरंत वन विभाग को सूचना देने की कहा गया।