टीकमगढ़ के महेंद्र सागर तालाब में शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की ने खुदकुशी का प्रयास किया। घटना पुरानी टिहरी मोहल्ले में हुई। लड़की तालाब के पास अकेली बैठी हुई रो रही थी।आसपास मौजूद लोगों को जब स्थिति संदिग्ध लगी, तो उन्होंने तुरंत लड़की को बातों में उलझाकर रोक लिया। साथ ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी।