बांका जिले के पांच विधानसभा सीटों के लिए 11 नवंबर को चुनाव होगा, जबकि 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी। समाहरणालय के मिनी सभागार में सोमवार की शाम 5:30 बजे डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। डीएम ने बताया कि दूसरे चरण में होने वाले मतदान का नामांकन 13 अक्टूबर से शुरू होगा।