चिचोरहिया तलाब में डूबने से सात वर्षीय बच्ची की हुई मौत,सोमवार दो बजे पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दी। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि मृतका चिचोरहिया निवासी तपसी मुखिया की 7 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी थी। इलियास अंसारी ने बताया कि बच्ची रविवार के अपने माँ के साथ खेत मे गई थी। मां ने उसे वापस घर भेज दिया,सोमवार तलाब से बच्ची का शव बरामद।