ग्राम कोमरवा की एक एक लड़की को शुक्रवार को जुगडिहवा निवासी एक लड़का शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम महमुवा से जेवर और नगदी के साथ लेकर हुआ फरार, जिसके सम्बन्ध में शनिवार की दोपहर 1:00 बजे के लगभग स्थानीय थाना पर तहरीर दिया है और मिडिया को बयान भी दिया है।