सुमरेरी तिराहे पर चाय की दुकान चलाने वाले बादल सिंह ने बुधवार शाम लगभग 4 बजे देहात थाने में लिखित शिकायत की है कि मंगलवार रात दुकान बंद करके वह घर चला गया, जिसके बाद सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला टूटा था, दुकान के अंदर से गैस सिलेंडर व 1000 रु नगदी सहित दुकान का सभी सामान ले गए चोर, पुलिस जाँच में जुटी।