जिले मे शिक्षा के स्तर को सुधारने के दावे बहुत किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत पर एक बार फिर धराशाही होता दिखाई दिया है रेवदर के दांतराई हिरणी पूरा पंचायत के लालपुरा प्राथमिक विद्यालय की हालत बहुत कुछ बयां कर रही है जहा नौहनिहाल अपनी जान खतरे मे डाल कर स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं बारिश में स्कूल की छत से टपकता पानी गिरता प्लास्टर इनकी हकीकत बयां कर रहा है