वरीय कोषागार पदाधिकारी सुपर पासवान पर हथौड़ा से हमला करने के मामले में नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें नाम जद के तौर पर सहायक कोषागार पदाधिकारी राजवंश कुमार सिंह के साथ ही चार पांच अज्ञात लोग शामिल है. इसको लेकर वरीय कोषाकर पदाधिकारी ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. मामला सोमवार को संध्या समय करीब 7:50 की बताई गई है.