कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने हंगामा कर दिया। प्रदर्शन के दौरान सपाईयों का एक गुट सीएम योगी का चूड़ी पहना कर पुतला ले आया और पुतला फूंक किया। सिविल लाइन SHO पंकज मिश्रा पुलिस बल के साथ पुतला छीनने पहुंचे। पुतला छीनने के दौरान सपाईयों ने SHO पंकज मिश्रा से अभद्रता की और उनकी वर्दी से खींचतान करते हुए वर्दी फाड़ दी।