आमला तहसील के कलमेश्वरा बोरदेही मार्ग पर 1 अगस्त को 2 बजे करीब स्थानीय प्रशासन ने कलमेश्वरा बोरदेही मार्ग की पुलिया क्षतिग्रस्तहोने पर बैरिकेट्स लगाया है. यातायात को नियंत्रण करने के लिए लगाए गया है। आमला के नायाब तहसीलदार ने बताया की जिला कलेक्टर व एसडीएम के निर्देश पर कलमेश्वरा मार्ग की पुलिया पहली बारिश में एक भाग बह गया था।प्रशासन ने बैरिकेट्स लगाया है।