जिले में बाढ़ प्रभावितों की समस्याएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच एक नया मामला सामने आया है, जहां एक युवक का आरोप है कि वह अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसे थाने में बंद कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने में लापरवाही की है। पीसीसी चीफ ने रिहाई की मांग की।