मडियादो थाना क्षेत्र के जुनेरी गांव में एक युवक को जहरीले कीड़े ने काट लिया.घटना के बाद सोमवार रात करीब 10,30 बजे घायल गुलाब आदिवासी पिता उम्र 25 वर्ष निवासी जुनैरी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा गया,जंहा प्राथमिक उपचार किया गया..इलाज के बाद युवक की हालत स्थिर बताई गई है।