माता की भक्ति के साथ डांडिया और गरबा की धूम,भजनों पर झूमे युवतीयां शारदीय नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही पाटी में गरबा और डांडिया की धूम मची हुई है,जगह-जगह डांडिया नृत्य का आयोजन किया जा रहा है. बच्चे, बड़े और महिलाएं सज धज कर पारंपरिक वेशभूषा में डांडिया नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं,पाटी में सात स्थानों पर शारदीय नवरात्रों में माताजी की मूर्ति स्थापित की है।