चित्तौड़गढ़ जिले के कारुण्डा गांव में सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दीपक पिता अम्बालाल भील और चांदू पिता हिरालाल भील काम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक सामने भैंस आ जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और अस्पताल ले जाया गया।