कंधई थाना क्षेत्र के जयसिंहगढ़ गांव निवासी शाहिद अली की पत्नी कमरुल निशा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि 10 वर्ष पूर्व अपना घर बाग में बनाया है। सामने दरवाजा मौजूद हैं, मिट्टी न पड़ने की वजह से बरसात का पानी जमा होने से घर के लोगों को आने में समास्या हो रही है। उक्त जमीन की लगभग दस बार पैमाइश भी राजस्व कर्मियों द्वारा की गई,।