मंडी कुल्लू हाईवे बंद होने से मंडी बजौरा वाया कटौला सड़क पर वाहनों को भेज रहे है। लेकिन इस सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है। जिस कारण वाहन चालकों व सवारियों के साथ-साथ मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर कल्लू की तरफ से किसी मरीज को नेरचौक या बिलासपुर रेफर किया जाता है तो वह रास्ते में ही जा। में घण्टों फंस जायगा।