प्रेरणा दीक्षित द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी जववंती देवगम द्वारा +2 उच्च विद्यालय तथा अनुमंडल पदाधिकारी चैनपुर पूर्णिमा कुमारी द्वारा झारखंड बालिका आवासीय उच्च विद्यालय का दौरा किया गया।