पिपरा थाना क्षेत्र में वाहन जांच दौरान एक महिला शराब तस्कर प्रमिला देवी को पुलिस 51 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ में गिरफ्तार किया हैं। शराब धंधेबाज की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के बड़ा वैशाहा गांव निवासी बब्लू सहनी की धर्मपत्नी प्रमिला देवी के रुप में की गई है। जानकारी बुधवार शाम करीब 04 बजे मिली।