भारी बरसात और जलभराव में भी डटी रही यातायात पुलिस, यातायात का सफलतापूर्वक कराया संचालन। आज दिनांक 26.08.2025 को सुबह से लगातार हो रही भारी बरसात आने के कारण विभिन्न स्थानों चौक आदि रोड़/सड़कों पर जलभराव हो गया था। जलभराव के कारण अनेकों सडक मार्गो पर यातायात का संचालन प्रभावित हो रहा था।