क्षेत्र के गांव कनेसर में विर तेजाजी महाराज के मेले का आयोजन शुक्रवार की देर रात से शनिवार की अल सुबह करीब साढ़े 5:30 बजे तक जागरण के साथ हुआ आरती के साथ हुआ समापन।विनोद कनेसर ने जानकारी देते हुए बताया। इस दौरान उपखंड क्षेत्र के आसपास के गांवों से भगतों ने आकर अपनी मनोकामना पूरी होने पर कनेसर विर तेजाजी धाम पहुंच कर पकवानों का भोग लगाया।