प्रतापगढ़ में IPS/CO सिटी प्रशांत राज हुड्डा ने बड़ी कार्रवाई की। संपूर्ण समाधान दिवस में सदर तहसील पहुंचने के दौरान तहसील परिसर में खड़ी ब्लैक फिल्म लगी थार का उन्होंने चालान कराया। थार से ब्लैक फिल्म हटवाने और ₹5000 का चालान करने का आदेश दिया। IPS ने शनिवार शाम 5 बजे बताया की, यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।