मप्र पुलिस द्वारा दी गई डायल 112 सेवा आज जिला पुलिस मुख्यालय से थानों में रवाना की गई,आज गुरुवार शाम करीब 5 बजे डायल 112 सेवा हटा पुलिस थाना पँहुची, थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय और स्टाफ ने नए वाहन की पूजा अर्चना कर स्वागत किया थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादियों को त्वरित लाभ और पुलिस सेवा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए नया वाहन कारगर सिद्ध हो