*महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने किया सखी केंद्र का औचक निरीक्षण* *महिला सशक्तिकरण की अहम पहल है सखी वन स्टॉप सेंटर : सतीश परिहार* बारां, 10 सितम्बर। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सतीश परिहार ने बुधवार को जिले के शहीद राजमल राजकीय अस्पताल परिसर में संचालित वन स्टॉप सेंटर (सखी केंद्र) का औचक निरीक्षण किया।