नरकटिया बिधानसभा के पुरनहिया में सोमवार 12 बजे जनसुराज द्वारा दो सौ लोगो का पारिवारिक लाभ कार्ड बनाया गया। बिधानसभा प्रभारी शब्बीर आलम ने बताया कि बैठक प्रखंड अध्यक्ष बिकेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। जहां लोगो को जनसुराज के विचार व परिवारिक लाभ के बारे में बताया गया। मौके पर 40 नए लोगो को सदस्य्ता दिलाई गई। बैठक में छौड़ादानो, बनकटवा के कार्यकर्ता मौजूद।