तालेड़ा के राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा के प्राचार्य बृजकिशोर शर्मा के माता-पिता स्व. दुर्गा देवी व स्व. प्रहलाद सहाय शर्मा की संयुक्त पुण्यस्मृति पर 4 जून 2025 को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 118 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ जोकि रक्तदान की कमी से जूझ रहे असहाय मरीजो के लिए संजीवनी का कार्य करेगा।