गुमला जिला के सदर प्रखंड के टोटो थाना क्षेत्र अंतर्गत बसुवा बरहा टोली के डरहा पतरा टोली में एक युवक शव बुधवार को टोटो थाना की पुलिस ने बरामद किया।इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गया। मौके पर ग्रामीणों में मनवर अंसारी ने बताया की कर्मा का त्यौहार है और वहां पर डाली काटने के लिए ग्रामीण गए थे जिस दौरान एक युवक का शव देखा गया।