नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील नमहोल के अंतर्गत आने वाले गांव गुतराहन में शनिवार सुबह बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस दौरान कई वाहन मलबे की चपेट में आकर दब गए। वहीं ग्रामीण कश्मीर सिंह के खेतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। खेत बह जाने से उनकी फसलों को भारी क्षति हुई है। गनीमत यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी तरह की जानी नुकसान नहीं हुआ है।