पुलिसकर्मियों को स्वस्थ्य और फिट रखने के लिए रौशनाबाद स्थित पुलिस लाईन में शुक्रवार को SSP परमेंद्र डोबाल ने जिले भर के सभी थाना कोतवाली के पुलिसकर्मियों की परेड बुलाई जिसमें कप्तान भी पुलिसकर्मियों के साथ दौड़ते नजर आए। SSP ने कहा कि फिट रहना पुलिसकर्मियों के लिए बेहद जरूरी है लिहाजा सभी को रोज दौड़ लगानी चाहिए। इस मौके पर शस्त्रों की भी चेकिंग की गई।